Word 2007 मे किसी पैराग्राफ का स्थान बदलने के लिए आपको इतना सब झंझट करने की जरूरत नहीं है। बस आप नीचे बताये अनुसार करें –
- जिस पैराग्राफ का स्थान बदलना है उस पर किसी भी जगह क्लिक करें।
- Shift और Alt कीज को एक साथ दबाकर रखें।
- यदि पैराग्राफ को ऊपर ले जाना है तो Up की को दबाते जाएँ और यदि पैराग्राफ को नीचे ले जाना है तो Down की को दबाते जाएँ।
- आप देखेंगे कि Up की दबाने पर पैराग्राफ ऊपर की ओर और Down की दबाने पर पैराग्राफ नीचे की ओर सरकते चला जाता है।
- पैराग्राफ के मनचाही जगह पर आ जाने पर डॉकुमेंट को सेव्ह कर दें।
है कोई झंझट ऐसा करने में?
EmoticonEmoticon