Welcome to My Website

मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी चीजों के बारे मे बताऊगा जो आपके काम आ सकती है

Word 2007 बिना कट पेस्ट किये पैराग्राफ का स्थान बदलें

Word 2007 मे काम करते समय हमें कई बार किसी पैराग्राफ को कुछ पैराग्राफो के ऊपर या नीचे लाना ले जाना पड़ता है। इसके लिए हम प्रायः कट पेस्ट विधि का प्रयोग करते हैं। याने कि स्थान बदले जाने वाले पैराग्राफ को सेलेक्ट करके उसे कट करते हैं और जिस स्थान पर उसे ले जाना है वहाँ पर पेस्ट करते हैं, जो कि एक झंझट वाला और समयखाऊ काम है।
Word 2007 मे किसी पैराग्राफ का स्थान बदलने के लिए आपको इतना सब झंझट करने की जरूरत नहीं है। बस आप नीचे बताये अनुसार करें –
Image result for ms words pictures
  • जिस पैराग्राफ का स्थान बदलना है उस पर किसी भी जगह क्लिक करें।
  • Shift और Alt कीज को एक साथ दबाकर रखें।
  • यदि पैराग्राफ को ऊपर ले जाना है तो Up की को दबाते जाएँ और यदि पैराग्राफ को नीचे ले जाना है तो Down की को दबाते जाएँ।
  • आप देखेंगे कि Up की दबाने पर पैराग्राफ ऊपर की ओर और Down की दबाने पर पैराग्राफ नीचे की ओर सरकते चला जाता है।
  • पैराग्राफ के मनचाही जगह पर आ जाने पर डॉकुमेंट को सेव्ह कर दें।
हो गया ना जैसा आप चाहते थे?
है कोई झंझट ऐसा करने में?


EmoticonEmoticon