Welcome to My Website

मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी चीजों के बारे मे बताऊगा जो आपके काम आ सकती है

विंडोज़ ७ में “थर्ड पार्टी” थीम कैसे स्थापित करें

विंडोज़ ७ में “थर्ड पार्टी” थीम कैसे स्थापित करें?

विंडोज की डेस्कटॉप को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न लोगों द्वारा बनाई गई ढेर सारी “थर्ड पार्टी” थीमें उपलब्ध हैं। लेकिन सामान्य अवस्था में माइक्रोसॉफ्ट आपको “थर्ड पार्टी” थीम स्थापित करने की अनुमति नही देता है।
यदि आप ये “थर्ड पार्टी” थीम स्थापित करना चाहते हैं तो आपको अपने कम्प्यूटर की कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को पैच करना पड़ेगा। चिंता मत कीजिए यह बहुत आसान है। इसका भी एक छोटा सा सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। नाम है “यूनिवर्सल थीमपैचर”। इसे डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित कड़ी पर क्लिक करें:
डाउनलोड होने के पश्चात इसकी फाइल में Right क्लिक करके एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर चलाएं। इसके लिए
Run As Administrator पर क्लिक करें। 
ध्यान रहे यदि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ३२ बिट का है तो आपको UniversalThemePatcher-x86 नाम की फाइल क्रियान्वित करनी है और यदि वह ६४ बिट का है तो आपको UniversalThemePatcher-x64 नाम की फाइल क्रियान्वित करनी है। (अब bit   जानने के लिए आप अपने MY  COMPUTER पर राईट क्लिक कर के उसके प्रॉपर्टी खोल कर देखे उसमे ३२ bit /६ ४ Bit operation System लिखा होगा 
अब क्रियान्वित करते ही कुछ इस प्रकार की विंडो आपके सामने आ जाएगी। इसमें आपको तीनों फाइलों के आगे दिए गए Patch बटन में क्लिक करना है।
यदि आपने पहले से फाइलें पैच कर रखी हैं और आप पुरानी फाइलों को वापस पाना चाहते हैं तो Restore बटन में क्लिक करके उन्हे पुन: प्राप्त कर सकते हैं।

पैच करने के पश्चात अपने कम्प्यूटर को एक बार बंद करके पुन: आरंभ कर लें। अब आप तैयार हैं “थर्ड पार्टी” थीमों का प्रयोग करने के लिए।
BHUPENDRA पर क्लिक कर के  आप अपने कम्प्य़ूटर के लिए बेहतरीन थीमें डाउनलोड कर सकते हैं।











   




******************************************************************









 


EmoticonEmoticon