आम तौर
पर हम
फाइलों के
आदान-प्रदान
के लिए
ईमेल का
ही प्रयोग
करते है,
जहाँ पर
हम किसी
भी फाइल
को ईमेल
के साथ
अटैचमेंट के
रूप में
जोड़ कर
किसी को
भी भेज
सकते है|
ईमेल
की भी अपनी सीमा है
लेकिन यदि
ऐसा हो
कि जो
फाइल हम
भेजना चाहते
है, उसकी
साइज़ इतनी
बड़ी हो
कि उसे
ईमेल से
भेजना संभव
हो क्यों
कि ज्यादातर
ईमेल सेवाप्रदाता
फाइल साइज़
के लिए
एक सीमा
नियत करके
रखते है|
उन
बड़ी फाइल को भेजने के लिए क्या करें?
आइये जानते
है, ऐसी
वेब सेवाओं
के बारे
में जो
हमें बड़ी
साइज की
फाइल इंटरनेट
पर किसी
को भी
भेजने की
सुविधा मुफ्त
में उपलब्ध
कराती है:
2.
https://onedrive.live.com/ - माइक्रोसॉफ्ट की
क्लाउड सेवा
के माध्यम
से आप
अपने कंप्यूटर
की फाइलों
को ऑनलाइन
सहेज और
साझा कर
सकते है
3.
https://www.justbeamit.com/ - फाइल
शेयर करने
का सबसे
तेज तरीका,
बिना कोई
अकाउंट बनायें
| बस फाइल
को यहाँ
ड्रैग-ड्राप
करें और
"Create Link" पर क्लिक
करें|
http://www.gigatransfer.com/ - 5GB तक की फाइल ऑनलाइन भेजने या स्टोर करके रखने के लिए
आपकी टिप्पणी मेरे
लिए मेरे लिए "अनमोल" होंगी
| आपके नकारत्मक व
सकारत्मक विचारों का स्वागत किया
जायेगा | https://bulakibaba.blogspot.com के लेख पसंद
आने पर कृपया
bulakibaba.blogspot.com
ब्लॉग के
समर्थक (Follower) बने।
सादर धन्यवाद।।
EmoticonEmoticon