Welcome to My Website

मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी चीजों के बारे मे बताऊगा जो आपके काम आ सकती है

जानिए मेमोरी कार्ड को

                              SD card meaning in hindi 
 आप smartphone या multimedia मोबाइल device का तो इस्तेमाल करते ही होंगे ऐसे में SD Card के बारे में थोडा बहुत तो जानकारी होना आम बात है लेकिन फिर भी इसके बारे में कुछ बुनियादी जानकारी रखकर आप अपनी जानकारी को थोडा और बढ़ा सकते है |
            
digital content जैसे कि कोई भी music फाइल video songs या फिर किसी तरह के डिजिटल कंटेंट को सहेज कर या store करने के लिए हम memory cards का इस्तेमाल करते है और आजकल लगभग हर किस्म की mobile device और games devices में इसका उपयोग होता है क्योंकि एक तो ये बड़ी आसानी से उपलब्ध है और दूसरा इसमें स्टोर की गयी जानकारियों को हम कभी भी delete कर सकते है या फिर उसमे दोबारा से भी data भरा जा सकता है |
कितने प्रकार के होते है memory card – memory card कई तरह के होते है और SD card को memory card की पहली सीढ़ी माना जाता है क्योंकि शुरूआती दौर में भी memory card की capacity इतनी नहीं है जितनी आजकल के memory cards की होती है आप hard disk का उदाहरण ले सकते है उनमे भी शुरुआती दौर में बहुत कम data store कर पाने की क्षमता होती थी | SD card का पूरा नाम है Secure Digital  और इसके बाद वाली पीढ़ी के जो SD card है उनको SDHC के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब होता है ‘secure digital extended capacity ‘ और चूँकि ये नाम नाम से ही स्पष्ट है कि इनकी भण्डारण क्षमता अधिक होती है इसी वजह से इन्हें ये नाम दिया गया है इनकी data store करने की क्षमता 2 TB तक हो सकती है |
SD card meaning in hindi
memory card की speed – यंहा स्पीड से मतलब है कि उसमे किस गति से data को read या write किया जा सकता है आमतौर पर किसी pen drive की तरह इनकी स्पीड भी 21 MBPS तक या इस से भी कम या ज्यादा हो सकती है वो brand और क्वालिटी पर निर्भर करता है |इसलिए कभी भी memory card खरीदते समय इन बातों की जानकारी अवश्य हासिल कर लें |
ध्यान रखेंअगर आप अपने memory card को परफॉरमेंस अच्छी चाहते है तो कभी भी इसे इसकी maximum क्षमता से 80 प्रतिशत से अधिक तक data स्टोर नहीं करें और हमेशा किसी भी बिना brand के memory card की जगह अच्छे brand के memory card को तव्वज्जो दे |
ये जानकारी आपको कैसे लगी इस बारे में अपने कमेन्ट नीचे दें |
वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री और विचार संस्था की धरोहर है कंही अन्य उपयोग करने से पहले अनुमति आवश्यक है सर्वाधिकार सुरक्षित !


EmoticonEmoticon