Word 2007 Document in Two Windows
कई बार होता यह है कि हमारा Word 2007 डाकुमेंट कई पेजों में होता है और हमें किसी एक पेज की सामग्री को कट करके किसी दूसरे पेज में पेस्ट करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसा करने के लिए बार बार हमें किसी एक पेज से किसी दूसरे पेज में जाना पड़ता है जो कि समयखाऊ होने के साथ ही कष्टदायक भी होता है। तो क्यों न उस डाकुमेंट को दो विंडो में खोल लिया जाए जिससे एडिट करने में अधिक सुविधा हो।जी हाँ Word 2007 डाकुमेंट को एक साथ दो विंडो में खोला जा सकता है और किसी भी विंडो में किया गया एडिट कार्य दूसरे विंडो में अपने आप हो जाता है। Word 2007 डाकुमेंट को दो विंडो में खोलने के लिए आप View टैब के New Window बटन को क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपका डाकुमेंट एक दूसरे विंडो में खुल जाएगा।
EmoticonEmoticon